नई दिल्ली। (JEE Main, JEE Advanced and NEET examinations- 2020) कोरोना वायरस संक्रमण से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जेईई मेन, जेईई एडवांस और नीट की परीक्षाएं सितंबर तक स्थगित कर दी गई हैं। जेईई-मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेकर यह जानकारी शनिवार को दी।

डॉ. निशंक ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और हमने जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने विशेषज्ञों के पैनल से गुरुवार को समीक्षा करके रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इसके तहत पैनल ने कोरोना वायरस महामारी के चलते परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था।

पहले शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन की परीक्षा की तारीख 18 से 23 जुलाई के बीच तय की थी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होनी थी। जेईई एडवांस, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है वह 23 अगस्त को आयोजित होने वाली थी। जेईई परीक्षा के लिए 9 लाख और नीट के लिए 16 लाख छात्र-छात्राओँ ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

error: Content is protected !!