#Jhansi, #Uttar_pradesh, #Jhansi,लेखपाल बनते ही पति को छोड़ा,#Lekhpal_Richa, #Lekh_pal, #LoveMarriage, #Indian_Wedding ,#Fraud,#marriage ,#Jhansi, #Uttar_pradesh, #Jhansi,लेखपाल बनते ही पति को छोड़ा,#Lekhpal_Richa, #Lekh_pal, #LoveMarriage, #Indian_Wedding ,#Fraud,#marriage

PCS ज्योति मौर्या के बहुचर्चित मामले की तरह एक मामला UP के झांसी से भी सामने आया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि लेखपाल बनने के बाद एक पत्नी ने अपने पति को पहचानने से ही इनकार कर दिया।

यूपी के झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है… जानकारी के मुताबिक,यहां एक महिला ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पति को ही छोड़ दिया…पति नीरज विश्वकर्मा का कहना है कि उसने करीब ढाई साल पहले ऋचा सोनी से लव मैरिज की थी और मेहनत-मजदूरी कर उसकी तैयारी कराई थी, लेकिन जैसे ही उसका लेखपाल की नौकरी में चयन हुआ, वो मुझे छोड़कर चली गई।

बुधवार को कलेक्ट्रेट में नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए जा रहे थे। उसी समय बढ़ईगीरी का काम करने वाला एक युवक वहां पहुंचा और एक नवनियुक्त महिला लेखपाल को अपनी पत्नी बताने लगा। युवक का कहना था कि उसने छह फरवरी 2022 को ओरछा के मंदिर में महिला लेखपाल से लव मैरिज की थी। उनका जीवन खुशी से बीत रहा था, तभी पत्नी का चयन लेखपाल के पद पर हो गया।

अब शादी को नहीं कर रही स्‍वीकार

18 जनवरी 2024 को पत्नी उसे छोड़कर चली गई। वह अब शादी को भी नहीं स्वीकार कर रही है। युवक ने कहा कि उसके पास शादी के सारे दस्तावेज हैं और परिवार न्यायालय में वाद भी दायर कर रखा है, लेकिन पत्नी एक बार भी बयान देने नहीं आई। उसने कहा कि वह सिर्फ इतना चाहता है कि पत्नी उसके साथ रहे। वह नौकरी भी करती रहे, उसे आपत्ति नहीं होगी।

लेखपाल ने आरोपों को बताया झूठा

अधिकारियों ने उससे शिकायती-पत्र देने को कहा, लेकिन युवक ने ऐसा नहीं किया। दूसरी ओर नवनियुक्त लेखपाल ने युवक के आरोप को झूठा बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और नियुक्ति-पत्र लेकर चली गई।

error: Content is protected !!