दिल्ली। यूपी राज्य विद्युत उत्पादन सेवा आयोग ने 306 पदों पर सहायक इंजीनियर(प्रशिक्षु) और जू.इंजीनियरों (प्रशिक्षु) की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमें सहायक इंजीनियरों के 31 पद एवं जू. इंजीनियरों के 275 पद निर्धारित हैं। इन सभी 306 पदों पर पुरुष एवं महिला दोनों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता पदानुसार अलग – अलग निर्धारित की गई है।
इनमें कार्यकारी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष एवं गैर – कार्यकारी पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक है। इन पदों पर सहायक अभियंताओं के लिए वेतनमान 15600 – 39100 रु. ग्रेड पे 5400 रु. एवं कनिष्ठ अभियंताओं के लिए वेतनमान 9300 – 34800 रु. ग्रेड पे 4200 रु. है।
आवेदन पत्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 25 जुलाई से 17 अगस्त 2015 तक:-
योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें। सहायक अभियंता (ए ई) के पद पर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग को क्रमश: 1000 रु. एवं 700रु. का शुल्क देय होगा तथा अन्य वर्गों को 500रु. का शुल्क देय होगा। उक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2015 है। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कम्प्यूटर टेस्ट एवं साक्षात्कार में आवेदक के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तारीखें – आवेदन पत्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 25 जुलाई से 17 अगस्त 2015 तक शुल्क का भुगतान – 26 जुलाई से 19 अगस्त 2015 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 1 सितंबर से परीक्षा की तिथि तक परीक्षा का संभावित माह – सितंबर 2015 विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org पर लॉग ऑन करें।