Breaking News

जौहर विश्वविद्यालय : आजम खान, पत्नी तजीन फातिमा और दोनों बेटों समेत 13 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

रामपुर। जौहर विश्वविद्यालय की जमीनों को लेकर कई मुकदमों की मार झेल रहे सपा के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान पर कानून का शिकंजा शुक्रवार को कुछ और कस गया। इन जमीनों से जुड़े 28 मुकदमों में एसआईटी ने जांच पूरी कर आजम खान समेत 13 लोगों को खिलाफ आरोप-पत्र (charge sheet) अदालत में दाखिल कर दिया है।

जिन लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया है, उनमें आजम खान की विधायक पत्नी डॉ तजीन फातिमा, चमरौआ से सपा विधायक नसीर अहमद खान, आजम खान के दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला, आजम खान की बहन और जौहर ट्रस्ट के सदस्य एवं पदाधिकारियों शामिल हैं।

जौहर विश्वविद्यालय आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था। उत्तर प्रदेश में सरकार के समय जब आजम खान बेहद ताकतवर कैबिनेट मंत्री थे, इसकी योजना परवान चढ़ी। इसके लिए  किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था। हालांकि, उस समय दावा किया गया था कि किसानों से जमीनें खरीदी गई हैं लेकिन पिछले साल जुलाई में 26 किसानों ने मुकदमे दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि सपा शासनकाल में उनकी जमीनें जबरन विश्वविद्यालय में मिला ली गईं। प्रशासन ने भी एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आजम खान को भू-माफिया घोषित कर दिया गया।

इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। चूंकि इस विश्वविद्यालय को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करता है, लिहाजा ट्रस्ट के नाम ही सारी जमीनें हैं। आजम खान इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी डॉ तजीन फातिमा सचिव। उनके दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला आजम इस ट्रस्ट के सदस्य हैं जबकि निकहत अफलाक कोषाध्यक्ष हैं।

एसआईटी की जांच-पड़ताल में पाया गया कि जमीनें ट्रस्ट के नाम हैं, इसलिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस ने इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके अलावा जौहर विश्वविद्यालय के लिए शत्रु संपत्ति कब्जाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के आरोप में शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आजम खान और उनके तीन अन्य करीबियों को चार्जशीट किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने इस बात की पुष्टि की कि जौहर विश्वविद्यालय जमीन प्रकरण से जुड़े 27 व एक अन्य मुकदमे में आजम खान और उनके करीबियों समेत 13 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago