लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीगंज में सोमवार प्रातः कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास (50) को कुछ लोगों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह सनसनीखेज वारदात करीब 10 बजे हुई। माना जा रहा है कि कबीर मठ में विवाह समारोह के लिए बुकिंग कराने आए लोगों ने धीरेंद्र दास को गोली मारी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। इससे पहले वर्ष 2015 में भी उन पर इसी मठ परिसर में गोली चलाई गई थी। प्रारंभिक जांच में अंदरूनी मामला निकला कर सामने आया था।
लखनऊ के एडीशनल डीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र नाथ दास बरात घर की बुकिंग का काम भी करते हैं। बुकिंग कराने आये किसी ग्राहक से कुछ विवाद की स्थिति में उनको गोली लगी है। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, हमले का कारण पता लगाया जा रहा है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के साथ आसपास से भी जानकारी एकत्र की जा रही है।