लखनऊ। शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। योगी आदित्यनाथ अपने भड़काऊ भाषणों से परहेज करें।
सूत्रों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ, मौलाना कल्बे सादिक से मिलना चाहते थे। कुछ दिन पहले मुंबई में अपने बयान के बाद से बीजेपी के दूत योगी और मौलाना की मुलाकात कराने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु मौलाना के फिलहाल मिलने से इनकार करने से बीजेपी के इन दूतों को झटका लगा है।
बताया जाता है कि मौलाना कल्बे सादिक मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के कुछ साम्प्रदायिक बयानों से नाराज चल रहे हैं। दुनिया भर में प्रसिद्ध मौलाना कल्बे सादिक अपने बेबाक और आधुनिक विचारों के लिए जाने जाते हैं और मुसलमानों में आधुनिक शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वह कई शिक्षा संस्थान व कालेज भी चला रहे हैं।