लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का मुकदमा अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के न्याय विभाग ने यह आदेश दिया है।
कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने बीते शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ही इस बाबत न्याय विभाग को निर्देश दे दिया। न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रमुख सचिव न्याय को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट से मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थानान्तरित कराने और दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई कर न्याय दिलाने का आग्रह किया जा रहा है। इसके लिए शासन की ओर से रजिस्ट्रार हाईकोर्ट को पत्र भेजा जा रहा है। इससे मामले की जल्द सुनवाई होगी और पीडि़त परिवार को समय पर न्याय मिलेगा।
गौरतलब है कि बीते 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या खुर्शीदबाग स्थित उनके आवास पर कर दी गई थी। घटना के बाद मंत्री ब्रजेश पाठक ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द सजा दिलाने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में 13 लोगों को आरोपित बनाया है। इन पर हत्या, आपराधिक साजिश रचने, साक्ष्य छिपाने, धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट, आरोपियों को संरक्षण देने, फर्जी दस्तावेज बनाने और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…