#Bollywoodnews ,#KanganaRanaut, #Emergency, #EmergencyOn6Sept, #Viralvideo ,#Mandi, #filmemergency #IndiraGandhi, #actresses, #EmergencyInIndia ,#EMERGENCYMOVIE, #EmergencyMovie,

#Bollywoodnews : कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित ‘इमरजेंसी मूवी’ का इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी का इंतजार पिछले साल से किया जा रहा है। दो बार फिल्म फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था।

अब फाइनली इसकी डेट की घोषणा खुद मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने कर दी है…यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना रनौत फिल्म में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। दर्शक इस फिल्म का इतंजार बहुत दिनों से कर रहे थे लेकिन फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती रही। अब इमरजेंसी की रिलीज डेट पर कंगना का दर्द छलक गया है।मंगलवार को आपातकाल के 49 साल पूरे होने पर कंगना ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

इमरजेंसी के बहाने कंगना का विपक्ष पर तंज_”आज का दिन काले धब्बे की तरह है । 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे ।”

रिलीज डेट पर छलका कंगना रनौत का दर्द_ कंगना रनौत ने कहा कि आज जो संविधान की किताब संसद में उठा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं इनकी काली करतूतें 6 सितंबर को खुलेगी। ये फिल्म ना बने इसके लिए मुझे यातनाएं सहनी पड़ी और मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरी फिल्म रुकवा दी गई। मैंने अपना घर और जेवर गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है।

By vandna

error: Content is protected !!