कानपुरः 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की फिर से होगी जांच

उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। यह टीम छह माह में जांच रिपोर्ट पेश करेगी।

लखनऊ। सन् 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों की फिर से जांच होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल की अध्यक्षता में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) गठित कर दिया है। एसआइटी उस समय के मुकदमों की पड़ताल करेगी और जो लोग बरी कर दिए गए हैं, उनके मामलों की फिर से विवेचना करेगी। एसआईटी को छह महीने में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है। एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया गया है।

चार सदस्यीय टीम करेगी जांच

विशेष अनुसंधान दल में सेवानिवृत्त डीजीपी अतुल अध्यक्ष के अलावा सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश सुभाष चंद्र अग्रवाल और सेवानिवृत्त अपर निदेशक अभियोजन योगेश्वर कृष्ण श्रीवास्तव सदस्य तथा कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक सचिव सदस्य बनाये गए हैं। यह जांच दल 1984 में कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगों के संबंध में दर्ज उन मुकदमों का परीक्षण करेगा जिनमें पुलिस अंतिम रिपोर्ट लगा चुकी है।

जघन्य अपराध से जुड़े मामलों को प्राथमिकता

परीक्षण में जघन्य अपराध से जुड़े प्रकरण प्राथमिकता पर होंगे। यदि किसी प्रकरण में औचित्य पाया जाता है तो एसआइटी उसमें 173 (8) सीआरपीसी के तहत अग्रेतर विवेचना करेगी। एसआइटी उन मामलों का भी समुचित परीक्षण करेगी जिनमें अदालत द्वारा अभियुक्त दोषमुक्त कर दिए गए हैं। ऐसे मामलों में परीक्षण के बाद यदि विधिक रूप से ऐसा कोई प्रकरण पाया जाता है जिसमें औचित्य होते हुए भी अपील/रिट दाखिल नहीं की गई तो उस प्रकरण में एसआइटी सक्षम न्यायालय में अपील/रिट किये जाने की कार्रवाई के लिए संस्तुति करेगी।

एसआइटी को विवेचना तथा अन्य कार्यों के लिए मांगे जाने पर निरीक्षक-उपनिरीक्षक, अभियोजन अधिकारी व अन्य कर्मचारी र्डीजीपी/डीजी अभियोजन के स्तर से उपलब्ध कराये जाएंगे। गौरतलब है कि कानपुर में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में बजरिया, नजीराबाद समेत अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हुए थे। मनजीत सिंह व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एसआइटी गठित कर जांच कराने का आदेश दिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

4 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

9 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

23 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

23 hours ago