Breaking News

अपहरण के बाद हत्या: एएसपी और सीओ समेच 10 पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ। (Kanpur Kidnapping Case) पहले कानपुर के बिकरू में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या, फिर गाजियाबाद में सरेराह पत्रकार की हत्या और अब कानपुर में ही अपहरण के बाद फिरौती वसूलने के बावजूद लैब टेक्नीशियन की हत्या। तीन ऐसे जघन्य कांड जिसने पहले से ही विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि तार-तार कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज हैं। इसकी बानगी शुक्रवार को दिखी जब लैब टेक्नीशियन मामले में बड़ी कारारवाई करते हुए दो बड़े पुलिस अधिकारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

कानपुर के बर्रा कांड में शुरुआती कार्रवाई के तहत एक आइपीएस अधिकारी (एएसपी), एक पीपीएस अधिकारी (सीओ), एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक तथा पांच सिपाहियों को निलंबित किया गया है। एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड को जांच सौंपी गई है।

दरअसल, लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या पुलिस कानपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम पर एक बड़ा कलंक है। पुलिस ने अपहृत लैब टेक्नीशियन के घर वालों से अपहरणकर्ता को 30 लाख रुपये भी दिलवा दिए लेकिन अपहरणकर्ता भाग निकले।

निलंबित आइपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता कानपुर नगर में एएसपी दक्षिण के पद पर हैं जबकि पीपीएस अफसर मनोज गुप्ता सीओ बर्रा के पद पर तैनात हैं। इनके अलावा कानपुर में संजीत यादव के अपहरण के मामले में हटाए गए पूर्व प्रभारी निरीक्षक थाना बर्रा रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को भी निलम्बित कर दिया गया है। बर्रा थाना के उप निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह और आरक्षी अवधेश, सौरभ पाण्डेय, विनोद कुमार, मनीष औरशिव प्रताप को भी निलम्बित किया गया है। एडीजी बीपी जोगदंड अब अपहरण के बाद हत्या तथा फिरौती की जांच करेंगे। उनको तत्काल प्रयागराज से कानपुर पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है।

दरअसल 28 दिन पहले पैथोलॉजी कर्मचारी संजीत यादव को दोस्तों ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया था और फिर उसका अपहरण करने के बाद कत्ल करके शव पांडु नदी में फेंक दिया था। शव को ठिकाने लगाने के बाद संजीत के घरवालों से 30 लाख फिरौती की रकम की मांग की गई थी। शुक्रवार की सुबह आइजी और एसएसपी ने गिरफ्तार एक महिला समेत संजीत के पांच दोस्तों को मीडिया के सामने लाकर घटना का पर्दाफाश किया।

योगी आदित्यनाथ के तेवर शुक्रवार को सीएम आवास पर कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक के दौरान ही दिख गए थे। उनके तेवर देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल जल्दी हो सकता है। इसके साथ ही गाजियाबाद, सीतापुर तथा कौशांबी में लापरवाही बरतने के दोषी पुलिस वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई तय है।

gajendra tripathi

Recent Posts

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

7 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago