Breaking News

Kanpur Encounter : विकास दुबे के किलेनुमा घर में मिला अंडरग्राउंड बंकर, जेसीबी से ढहाई गई पूरी बिल्डिंग

कानपुर। (Kanpur Encounter) चौबेपुर के बिकरू गांव में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के किलेनुमा घर में भूमिगत बंकर (Underground bunker) भी मिला है। दो बीघा जमीन पर चाहरदीवारी के अंदर बनी इस बिल्डिंग में शानो-शौकत और सुख-सुविधा को हर वह सामान मिला है जो बड़े-बड़े रईसों को ही नसीब होता है। जहां पुलिस की कई टीमें विकास दुबे की तलाश में छापेमारी कर रही हैं, वहीं उसके आलीशान आवास पर जेसीबी चला दी गई। यह वही जेसीबी है जिससे रास्ता बाधित कर पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।

इससे पहले पुलिस ने करीब 30 घंटे तक इलाके को सील कर विकास के घर और कर्मचारियों के आवास के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार दो बीघा जमीन पर 12 फीट ऊंची चाहरदीवारी के अंदर चार कमरे नए हैं जहां विकास रहता था। बाउंड्रीवॉल पर करीब दो फीट ऊंचाई में छल्लेदार कंटीले तार भी लगाए गए हैं। गांव वालों के मुताबिक नया घर सात-आठ साल पहले ही बना है। बाउंड्रीवाल के अंदर ही पैतृक घर भी है जहां अब नौकर-चाकर रहते हैं। घर में दाखिल होने के चार गेट  हैं। एक मुख्य द्वार है। दो गेट दाएं और बाएं वाली गलियों में खुलते हैं जबकि चौथा गेट पुराने घर से अंदर आने-जाने के लिए है। चारों गेट के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह पुराने मकान में एक अंडरग्राउंड बंकर मिला। मकान का ऊपरी फर्स साधारण लग रहा था और उस पर लकड़ी का तखत रखा हुआ था। शुरुआत में पुलिस टीम छानबीन करके चली गई। शक होने पर दोबारा जांच की गई। तखत हटाकर ठोका तो खोखलेपन की आवाज महसूस हुई। इसपर पुलिस को संदेह हुआ और पड़ताल की तो फर्श के नीचे बंकरनुमा तहखाना मिला। माना जा रहा है कि वारदात करने के बाद विकास इसी अंडरग्राउंड बंकर में छिप जाता था। जेसीबी सबसे पहले  चाहरदीवारी पर चली। इसके बाद कार खड़े करने के साथान को ढहाया गया।  यह वही जेसीबी है जिससे विकास दुबे ने पुलिस को गुमराह करके हमला किया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

4 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

24 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago