भमोरा (बरेली)। शिव जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने बरेली से कछला जा रहे कांवड़ियों की मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा।
नेकपुर निवासी सनी पुत्र गजेंद्र अपने रिश्तेदार रवि यादव पुत्र राम अवतार के साथ जल भरने कछला जा रहा था। बरेली—बदायूं मार्ग पर मकरंदपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। भामोरा पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल भेजकर उनकी बाइक कब्जे में ले ली।
गौरतलब है कि जिस स्तान पर यह हादसा हुआ वहा पुलिस का पॉइंट है लेकिन उस वक्त वहां पुलिस तैनात नहीं थी। इसके चलते टक्कर मारने वाला वाहन आसानी से भाग निकला। बाद में एसओ भमोरा जावेद खान ने बताया कि वाहन को पकड़ लिया गया है।