Police officers survey a damaged car at the site of an attack at the Pakistan Stock Exchange entrance in Karachi June 29, 2020. REUTERS/Akhtar Soomro

इस्लामाबाद। (Karachi Terror Attack) कराची के पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। जियो न्यूज चैनल के मुताबिक, चार आतंकवादी मारे गए हैं जबकि पांच अन्य लोगों की भी मौत हुई है। पुलिस और रेंजर्स की टीम मौके पर मौजूद है। वहां से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। मारे गए लोगों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स शामिल हैं। कुल सात लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है।​​

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स में तीन आतंकियों का फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। दावा है कि हमले में यही आतंकी शामिल थे।

मीडिया के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स में तीन आतंकियों का फोटो भी शेयर किया जा रहा है। दावा है कि हमले में यहीं आतंकी शामिल थे। सुबह नौ बजे के आस-पास 4 आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। आतंकियों ने मेन गेट के पास ग्रेनेड भी फेंका। जानकारी के मुताबिक, सप्ताह का पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर को गेट पर मार गिराया गया जबकि तीन को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर ढेर कर दिया गया।

हमले की जानकारी मिलने पर पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स और सिंध पुलिस के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान मेन गेट को सील कर दिया गया। लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले गेट का इस्तेमाल किया गया।

सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग के आस-पास का इलाका भी सील कर दिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं अधिकारियों ने बताया है कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

 

error: Content is protected !!