नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती झेल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस बार उनके वकील खावर कुरैशी ने ही शर्मिंदा कर दिया। खावर कुरैशी ने यह स्वीकार किया है कि कश्मीर में नरसंहार के इमरान खान के दावों का बचाव करना बेहद मुश्किल है और इस मुद्दे पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में पाकिस्तान को की राहत नहीं मिलेगी।
कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान के पास कोई ऐसे महत्वपूर्ण सबूत नहीं है जिनसे वह प्रधानमंत्री इमरान खान के दावों को सही साबित कर सकें।” उन्होंने कहा, “महत्वपूर्ण सबूतों के अभाव में पाकिस्तान के लिए कश्मीर मामले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में ले जाना बेहद मुश्किल है।“