इस्लामाबाद। पाकिस्तान इन दिनों संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNGC) में कश्मीर मुद्दे को लेकर रोज नए बयान दे रहा है, वहीं दूसरी ओर वहां की इमरान खान सरकार इसी मुद्दे को लेकर अपने ही लोगों के निशाने पर है। खुद पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने इमरान खान को कश्मीर मुद्दे पर फेल बताया है। शाह ने कहा है कि इमरान खान की वजह से पूरे पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर शर्मिंदा होना पड़ा है। शाह ने इमरान खान समेत सत्ताधारी कुलीनतंत्र (Ruling Elite) पर पाकिस्तान की इमेज को बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन पाने में नाकाम रहा है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने बुधवार को एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल हम न्यूज (Hum News) के एक टॉक शो में कहा, “लोग हम पर भरोसा नहीं करते, अंतरराष्ट्रीय समुदाय हम पर विश्वास नहीं करता है। हम कहते हैं कि वे (भारत) कर्फ्यू लगा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों को दवाएं नहीं दे रहे हैं। लोग हम पर विश्वास नहीं करते हैं बल्कि वे उन्हें (भारत को) मानते हैं। पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी ने देश को बर्बाद कर दिया है। उसने इस देश के नाम को खराब किया है। पूरी दुनिया में लोगों को ये लगने लगा है कि हम एक गंभीर राष्ट्र नहीं हैं।”