श्रीनगर। कश्मीर में सुरक्षाबलों को बुधवार को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप कमांडर मुठभेड़ में ढेर हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकवादी का नाम आसिफ मकबूल भट्ट है और वह कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा हैदो दिन पहले सोपोर में एक सेब व्यापारी पर हमले में भी वह शामिल था। इस हमले में एक परिवार को तीन लोग घायल हुए थे। घायलों में एक छोटी बच्ची आसमा जान भी शामिल थी। आसिफ सोपोर में ही एक अन्य हमले और यहां एक प्रवासी श्रमिक शफी आलम पर हमले के मामले में भी शामिल था।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “आसिफ मकबूल भट्ट को आज मार गिराया गया। सोपोर में इस आतंकवादी ने कहर मचाया हुआ था। पिछले एक महीने से यह काफी सक्रिय था। इसने आम लोगों को धमकी दी, कई बार इलाके के सेब व्यापारियों को धमकाया। उसके पास से एक कंप्यूटर और कई अहम दस्तावेज मिले हैं।”

पुलिस का कहना है कि आसिफ मकबूल ने लोगों को कश्मीर में स्थिति सामान्य होने देने से भी मना किया। उसने ओवर ग्राउंड वर्कर्स द्वारा पोस्टर छपवाए जिसमें धमकी दी गई थी कि लोग अपनी दुकानें ना खोलें और दिन-प्रतिदिन के कामों पर ना जाएं। 

दरअसल, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही बौखलाए पाकिस्तान को हर जगह से मुंह की खानी पड़ रही है। इसके बाद से वह लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने की कोशिश में लगा हुआ है। हालांकि, भारतीय सेना की मुस्तैदी के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है। भारतीय सेना ने बीते 4 सितंबर को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के कबूलनामे का वीडियो भी जारी किया था।

error: Content is protected !!