नई दिल्ली। शिवसेना सांसद व उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने शनिवार को कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से तीखा हमला किया। स्वतंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जो लोग सावरकर का विरोध करते हैं चाहे वे किसी भी दल के हों, उन्हें अंडमान की सेलुलर जेल की काल कोठरी में दो दिन के लिए रखना चाहिए, तब उन्हें सावरकर का त्याग समझ आएगा।” 

संजय राउत ने कहा, “भारत रत्न देने का निर्णय केंद्र लेता है। हमारी मांग रही है कि उनका सम्मान होना चाहिए। पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) को मालूम है किसने कितना बड़ा त्याग किया है।” गौरतलब है कि चव्हाण ने सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग का विरोध किया था। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहूल गांधी की “मैं राहुल सावरकर नहीं” टिप्पणी को लेकर भी काफी हंगामा खड़ा हो गया था।

इससे पहले भी कांग्रेस पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा था, “वीर सावरकर एक महान आदमी थे और हमेशा रहेंगे। एक तबका है जो हमेशा उनके खिलाफ बोलता रहा है। यह उनकी दिमाग की गंदगी को उजागर करता है।” राउत ने यह टिप्पणी कांग्रेस की उस पुस्तिका को लेकर की थी जिसमें सावरकर को लेकर विवादास्पद बातें कही गई थीं। यह पुस्तिका कांग्रेस सेवा दल द्वारा जारी की गई थी। पुस्तिका में कथित रूप से क्रांतिकारी वीर सावरकर और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से संबंधित कुछ अपमानजनक टिप्पणी की गई थीं।

error: Content is protected !!