साथ ही अंबानी ने कहा कि जब भी लोगों को कोई चीज मुफ्त मिलती है तो इसके दुरुपयोग का खतरा होता है, लिहाजा हमने इस फोन को लेने के लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी लेने का फैसला लिया है। कहा कि आपको बता दें कि इस पर 309 रुपये प्रतिमाह पर केबल टीवी भी देखा जा सकेगा. जियो पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी। सिर्फ आपको डाटा चार्ज देना होगा।
रिलायंस का ये फीचर फोन आप 24 अगस्त से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वैसे तो 15 अगस्त से औपचारिक रूप से इसका ट्रायल शुरू होगा लेकिन 24 अगस्त से ही इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। आप 1500 रुपए बतौर सेक्युरिटी मनी देकर इस फोन को खरीद सकते हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा कि 36 महीने तक इस फोन का इस्तेमाल करने के बाद आप फोन को लौटा सकते हैं और आपको 1500 रुपए सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाएगी। अंबानी ने कहा कि हर हफ्ते हम 50 लाख फोन ग्राहकों को देंगे। इस फोन के जरिये हम डेटा के नाम पर हो रही फिरौती को खत्म करेंगे।
– बिना टचस्क्रीन वाले इस फोन में अल्ट्रा-अपोर्डेबल 4जी वोल्ट होगा।
– रिलायंस का यह फीचर फोन जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
– इसमें इंटरनेट टिथरिंग, वीडियो कॉलिंग और जियो कंटेट जैसी फिल्मों को देखने की सुविधा हो सकती है।
– इस हैंडसेट में सब्सिडी भी दी जाएगी और कस्टम ओएस (केएआई ओएस) और ऐप मार्केटप्लेस (कैओस प्लस) की सुविधा मिलेगी।
– रिलायंस के इस फीचर फोन में डुअल नैनो सिम (नैनो $ स्टैंडर्ड सिम) का स्लॉट होगा।
– 2 मैगापिक्सल रियर कैमर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
– इसमें 2000 mah की बैटरी के साथ एफएम रेडियो और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
– 4जी फीचर फोन को भारतीय भाषाओं के समर्थन के लिए डिजिटल वॉयस फीचर से लैस किया गया है।
– इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले लगा होगा।
– इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसे 128GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…