Breaking News

गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ, जानिये किन लोगों को किस तरह मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। (Garib Kalyan Rojgar Abhiyan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे राज्यों से लौट कर आए प्रवासी मजदूरों  (Migrant Labours) को उनके घर के आसपास ही रोजगार देने के लिए 50,000 करोड़ रुपये की लागत से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए शुभारंभ किया। उन्होंने रिमोट द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहार गांव से इसकी शुरुआत की। साथ ही मजदूरों को इस रोजगार अभियान के तहत मिलने वाले फायदों से अवगत कराया और इसके जरिए प्रवासी श्रमिकों को सशक्त बनाने के लक्ष्य की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने देश के गांवों और ग्रामीणों के प्रयासों की प्रशंसा की जो कोरोना वायरस का पूरे साहस के साथ सामना कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से भी बात और गरीबों को सरकार की ओर से मुफ्त राशन मिलने के बारे में चर्चा की। 

योजना के तहत सरकार प्रवासी मजदूरों को 25 तरह के काम के विकल्प उपलब्ध कराएगी। मिशन मोड में इस योजना के तहत 125 दिनों तक काम चलेगा। इस योजना के लिए किसी तरह के आवेदन की प्रक्रिया नहीं होगी। राज्य और केंद्र सरकार इसके लिए मजदूरों का चयन स्वत: करेगी। इस योजना के तहत मजदूरों को उनकी कुशलता के अनुसार काम मिलेगा।

ये होंगे काम

जल जीवन मिशन, ग्राम सड़क योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं के जरिए प्रवासी मजदूरों को काम के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण, ग्राम पंचायत भवन, राष्ट्रीय राजमार्ग के काम, कुओं का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का काम, प्रधानमंत्री आवास योजना का काम, ग्रामीण सड़क और सीमा सड़क, पीएम कुसुम योजना, पीएम ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट, पशु शेड बनाने का काम, केंचुआ खाद यूनिट तैयार करना, पौधारोपण, जल संरक्षण और संचयन, भारतीय रेलवे के तहत आने वाले कामों की तरह ही अन्य कामों को भी शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना की प्रेरणा उन्हें प्रवासी श्रमिकों से ही मिली। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान क्वारंटाइन किए गए उज्जैन के एक स्कूल में प्रवासी मजदूरों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया और स्कूल को रंगाईपुताई कर आकर्षक बना दिया। बस मुझे लगा कि ये कुछ करने वाले लोग हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “कितना ही टैलेंट इन दिनों वापस अपने गांव लौटा है। देश के हर शहर को गति और प्रगति देने वाला श्रम और हुनर जब खगड़िया जैसे ग्रामीण इलाकों में लगेगा, तो इससे बिहार के विकास को भी कितनी गति मिलेगी।”

घर लौटे प्रवासी श्रमिकों से भी की बात

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश के दूसरे राज्यों से गांव-घर लौटे मजदूरों से बात की। उन्होंने दिल्ली से बिहार लौटी स्मिता कुमारी के विचारों को सुना। हरियाणा से लौटे जर्नादन शर्मा से भी बातचीत की।

योजना की मुख्य बातें

-छह राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों के अभियान का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करना है। 

-इस कार्यक्रम के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा के 116 जिलों को कवर किया जाएगा। इन सभी जिले में लॉकडाउन के दौरान 25 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक वापस लौटे हैं।

-इस योजना के तहत रोजगार प्रदान करने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 25 विभिन्न प्रकार के कार्यों का गहन और केंद्रित कार्यान्वयन शामिल होगा।   -इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 12 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago