Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो के बाद की गंगा आरती, कल दाखिल करेंगे नामांकन

वाराण्सी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मेगा रोड-शो किया। इस रोडशो ने गुरुवार की शाम को यादगार बना दिया। अपने नायक की एक झलक पाने के लिए काशी में जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह रोड-शो लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले निकाला गया। मोदी ने लंका में बीएचयू सिंह द्वार के पास मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर उमड़ी जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन के साथ रोड-शो की शुरुआत की। पांच घंटे के मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। अब कल शुक्रवार 26 अप्रैल को मोदी नामांकन दाखिल करेंगे।

मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह शुक्रवार को यहां अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। शाम करीब सवा पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बीएचयू द्वार पहुंचा, जहां पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे।

मोदी 4ः45 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा और वहां से हेलीकॉप्टर से पांच बजे बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से कारों का काफिला 5ः16 बजे लंका पहुंचा। केसरिया कुर्ता और दुपट्टे में प्रधानमंत्री जैसे ही अपनी काली कार से उतरे, वहां मौजूद हजारों लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से उनका स्वागत किया।

मोदी ने 5ः17 बजे प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद 5ः20 बजे रोड-शो शुरू किया। लंका के इस छोर से दूसरे छोर तक सिर्फ लोगों के सिर दिखाई दे रहे थे। सड़क के दोनों किनारों की इमारतों पर भाजपा का झंडा लिए लोग खड़े प्रधानमंत्री का अभिवादन कर रहे थे।

मोदी को 150 मीटर में लगे 35 मिनट

वाराणसी में रोड-शो कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीएचयू सिंहद्वार पर मालवीय प्रतिमा से रविदास गेट तक की लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी तय करने में 35 मिनट लग गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफिले की रफ्तार एक किलोमीटर प्रतिघंटे से भी कम रही।

केसरिया कुर्ता और सीने पर कमल

रोड- शो में केसरिया रंग का कुर्ता पहने मोदी ने अपने सीने पर भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ का निशान लगा रखा था। उनका काफिला जैसे ही आगे बढ़ा, सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की। रोड-शो के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे लग रहे थे। रोड-शो के साथ चल रहे लोगों ने मोदी की तस्वीर और ‘नमो अगेन’ वाली टी-शर्ट और कमल के निशान वाली केसरिया टोपी पहन रखी थी। सड़क के किनारे कुछ महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मोदी के काफिले के स्वागत में खड़ी दिखीं।

कार की छत खोल किया अभिवादन

पहले यह कार्यक्रम था कि मोदी रोड-शो के दौरान खुली गाड़ी में चलेंगे। लेकिन बाद में यह बदल गया। पीएम जिस कार में आए थे, उसकी छत खोल दी गई और वह सीट पर खड़े हो गए।

काली गाड़ी की छत हुई गुलाबी

लंका का आधा रास्ता पार करते-करते प्रधानमंत्री की कार की काली छत गुलाबी रंग में रंग गई। लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों की इतनी अधिक बारिश कर दी। लोग प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास आने के लिए बेताब हो रहे थे। मोदी भी लोगों को सुरक्षित रहने के इशारे करते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उन्होंने अपनी कार की छत पर गिरी गुलाब की पंखुड़ियां भी लोगों की ओर उछालीं।

अपनी प्यारी काशी आ रहा हूं

वाराणसी पहुंचने से पहले मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपनी प्यारी काशी आ रहा हूं। हर-हर महादेव।’ मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मोदी ने एक खुली एसयूवी में अपना रोड-शो आरंभ किया। काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों में भाजपा और एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद दिखे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago