IPL 2019: मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार जीता खिताब

हैदराबाद। आईपीएल के 12वें संस्करण का खिताबी मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। 

खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: फैफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

error: Content is protected !!