बता दें कि इन दिनों होम लोन लेने की दर बीते 7 सालों के न्यूनतम स्तर पर है। ऐसे में आपके मस्तिष्क में ये सवाल जरूर आएगा कि हम अपने घर के लिए किसी बैंक से होम लोने लें या फिर मकान किराये पर लेकर अपने पैसे बचायें।
अगर आप दिल्ली या नोएडा में 50-60 लाख रुपए का फ्लैट किराये पर लेते हैं तो आपको किराये के रूप में प्रति महीने औसतन 12-15 हजार रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप यही घर खरीदते हैं तो आपको 60 लाख रुपए की कीमत पर 12 लाख रुपए डाउन पेमेंट देने होंगे और बाकी 48 लाख रुपए आप बैंक से ले सकते हैं, जिस पर आपको लगभग 40-43 हजार रुपए के बीच ईएमआई यानि मासिक किस्त देनी होगी। इस तरह एक ही फ्लैट के लिए आपको किराये की तुलना में खरीदने की स्थिति में कई गुना अधिक रकम देनी होगी। ईएमआई पर रेपो रेट बढ़ने या कम होने का भी असर होगा।
अगर आप महज 45 हजार रुपए मासिक रूप में 10 साल तक एसआईपी में डालते हैं तो अगले 10 साल में अनुमानित रूप से 12 फीसदी ग्रोथ के साथ यह रकम 1 करोड़ रुपए से भी अधिक हो सकती है। अगर आपकी प्रॉपर्टी की वैल्यू में इस दौरान 2.5 गुना की वृद्धि होती है, तब जाकर ही आप एसआईपी के बराबर पहुंच पाएंगे, जो वर्तमान स्थिति को देखकर संभव नहीं लगता।
बैंकों की ब्याज दरों में पिछले लगभग दो साल के दौरान औसतन 1.5 फीसदी की कमी आई है। एसबीआई ने तो 1.75 फीसदी तक की कमी की है। अगर किसी ने 20 साल के लिए 20 लाख रुपए का लोन ले रखा है तो मासिक ईएमआई पर लगभग 2000 रुपए तक की बचत हो रही है और साल में लगभग 24 हजार रुपए बच जाएंगे।
हाल के वर्षों के ट्रेण्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले की तरह अब प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन में अधिक इजाफा नहीं हो रहा है। पहले 4-5 साल में वैल्यूएशन दो गुना हो जाता था, अब 10 साल में दोगुना होने का दावा भी नहीं किया जा सकता है।
आज के युवा जिस तरह की जॉब करते हैं, उसमें जगह की कोई निश्चितता नहीं रहती है। आज कोई दिल्ली में तो कल बेंगलुरु, मुंबई या विदेश के किसी शहर में काम कर सकता है। दिल्ली जैसा शहर भी इतना बड़ा कि एक कोने से दूसरा कोना जाने में काफी समय लग जाता है। जबकि एक जगह फ्लैट ले लेने से उस जगह के प्रति एक तरह का आग्रह डेवलप कर जाता है। इसका बुरा असर करियर की संभावनाओं पर होता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…