लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन 3 मई 2020 तक बढ़ाने तथा आगामी 20 अप्रैल तक लॉकडाउन को बेहद सख्ती से लागू करते हुए इसकी मॉनिटरिंग करने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी निर्माण कार्य 15 अप्रैल से फिर से शुरू करने का फैसला वापस ले लिया है।

गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को एक समिति ने प्रदेश के सभी सरकारी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने का निर्णय किया था। लेकिन, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने और हॉटस्पॉट की निगरानी पर जोर देने के बाद उप्र सरकार अपने निर्णय से पीछे हट गई।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुधवार को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने पर उसका अध्ययन करके एक बार फिर से निर्माण समिति की बैठक होगी। इस बैठक में ही तय किया जाएगा कि सारे निर्देश और बचाव के साधनों के साथ आगे की रणनीति क्या होगी।

गौरतलब है कि सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंत्रियों की समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान तय किया गया कि था कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे। तय किया गया कि एक्सप्रेस-वे, हाई-वे, पीडब्ल्यूडी के बड़े निर्माण कार्यों के साथ ही अन्य विभागों के बड़े कार्य, जहां सभी कर्मचारी एक दायरे में कार्य कर सकते हैं, को आगे बढ़ाया जाएगा।

error: Content is protected !!