लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन को 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह कि अब आगामी सोमवार यानी 10 मई को सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में तालाबंदी रहेगी। इस दौरान पूर्ण रूप से बंदी रहेगी लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
गौरतलब है कि कोरोना का वर्तमान स्ट्रेन लगातार रूप बदल रहा है। यह पहली लहर की तुलना में बहुत अधिक संक्रामक है। बेकाबू कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सरकार अब धीरे-धीरे सख्ती बढ़ाती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर 3 मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह 7 बजे तक कर दिया। इसके बाद आज मतलब बुधवार को इसकी मियाद सोमवार सुबह 7 बजे तक कर दी है।