लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन/कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है और अब यह 24 मई को सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (Second strain) पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी प्रभावी असर होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मोहर लगाई गई। इसके साथ ही सरकार ने सभी पंजीकृत पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपये देने का भी निर्णय लिया गया। इन सभी को प्रदेश सरकार तीन महीने का राशन भी देगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी शामिल थे। यानी औपचारिक तौर पर कैबिनेट की बैठक होने के बावजूद संपूर्ण मंत्रिपरिषद की बैठक थी।

सोमवार से शनिवार तक प्रदेश में पॉजिटव मरीजों की संख्या

सोमवार को 21331
मंगलवार को 20463
बुधवार को 18125
गुरुवार को 17775
शुक्रवार को 15747
शनिवार को 12547

error: Content is protected !!