लखनऊ। अब तक 50 हजार से ज्यादा श्रमिकों एवं छात्रों को अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस लाया जा चुका है। हर रोज 18 से 20 ट्रेनें उत्तर प्रदेश लाने का निर्णय किया गया है। त्तर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वापस आ रहे श्रमिकों की निगरानी के लिए हर जिले में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह हर रोज क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण करें।

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को काम देने और राजस्व वृद्धि के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के राशन कार्ड पर यूपी में और यूपी के राशन कार्ड पर गोवा व कर्नाटक में लोगों को राशन मिला। यह बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उद्योगों को चलाने में कोई समस्या न आए और रेड जोन वाले जिलों की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी करें।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2742 मामले आ चुके हैं। इनमें से 1939 मामले सक्रिय हैं जबकि 758 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

error: Content is protected !!