Breaking News

लॉकडाउन : दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, विद्यार्थियों को निकालने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्‍ली। लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार ने मजदूर दिवस पर बड़ी राहत दी। सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी दी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड व्यवस्था करेगा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला हुआ। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल थे।

स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालयों की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस में गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर और रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से हटिया (झारखंड) तक एक विशेष ट्रेन चलाई गई। रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार और राज्यों के अनुरोध पर ही किसी अन्य ट्रेन की योजना बनाई जाएगी।

रेलवे जोन्‍स को मिले निर्देश

रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन्‍स के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनसे कहा गया है कि वे राज्‍यों से उनकी डिमांड का पता करें। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आज-कल में कई और स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश ने महाराष्‍ट्र से अपने वर्कर्स को लाने के लिए क्लियरेंस दे दिया है। हालांकि बिहार ने अभी तक रजामंदी नहीं दी है।

पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि राज्य सरकारों ने 62 लाख टन और गेहूं चावल भारतीय खाद्य निगम से लिया है। सिविल एविएशन मंत्रालय 416 लाइफ लाइन विमानों का संचालन कर दूर-दराज के स्थानों तक राशन पहुंचा रहा है। सीआईएसएफ और बीएसफ के जवान भी कोरोना वायरस से लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। बीएसएफ ने अपने पैट्रोलिंग बढ़ाई है।  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जो अतिरिक्त खाद्यान का आवंटन किया गया था उसके तहत 62 लाख टन गेंहू और चावल भारतीय खाद्य निगम से लिफ्ट किया गया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दोहराया है कि ट्रकों और माल वाहक के यातायात के लिए अलग-अलग पास की आवश्यकता नहीं है जिसमें खाली ट्रक आदि शामिल हैं। 

24 घंटे में कोरोना व्यरस के 1,993 पॉजिटिव मामले

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में भारत में 1,993 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामले 35,043 हो गए हैं। इनमें से 25,007 मामले सक्रिय हैं। 24 घंटे में लगभग 600 लोग ठीक भी हुए। कोरोना वायरस पीड़ितों का रिकवरी रेट बढ़कर 25.37 हो गया है। देश के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago