लखनऊ। हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो जारी किया गया है। यह रामलला के मंदिर का स्थायी लोगो
होगा। इसमें भगवान श्रीराम
के साथ हनुमान जी का चित्र भी मौजूद है। लोगो में एक सूर्य दिखाया गया है जो कि भगवान श्रीराम
के सूर्यवंशी होने का प्रतीक है। ट्रस्ट के
महासचिव चम्पत राय ने यह लोगो जारी किया।
गौरतलब है कि रामलला
को नए व अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया जा चुका है जहां उनका पूजन किया जाता है। भव्य
राम मंदिर के निर्माण तक वह यहीं विराजमान रहेंगे।