नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019 7th Phase) के सातवें चरण का मतदान रविवार को जारी है। जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उसमें बिहार भी शामिल है। मतदाता सूची में तेजस्वी यादव की जगह किसी और की फोटो लगी हुई दिखाई दी।
बिहार में सातवें व अंतिम चरण की आठ सीटों – नालंदा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान हो रहा है। इस चरण में शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, मीरा कुमार, रामकृपाल यादव, आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मीसा भारती सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है। इन संसदीय क्षेत्रों में 1,51,92,432 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से 1,52,52,608 इलेक्ट्रॉल रोल के अनुसार हैं तथा 60,176 सर्विस वोटर्स हैं। वहीं 80,38,007 पुरूष मतदाता, 71,53,924 महिला मतदाता एवं 501 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए 15,811 कंट्रोल यूनिट, 15,811 वीवीपैट एवं 26,233 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गयी है।
इससे पहले बिहार की कुल 40 में से 32 सीटों पर छह चरणों में मतदान हो चुका है। नालंदा, पटना साहिब, आरा, बक्सर, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक मतदान होगा पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी एवं पालीगंज विधानसभा क्षेत्र, सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ, चैनपुर, चेनारी एवं सासाराम विधानसभा क्षेत्र तथा काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डिहरी, काराकाट, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे मतदान संपन्न होगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सात राज्यों की 59 सीटों के लिए सुबह नौ बजे तक 10.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यवार आंकड़ों के मुताबिक मतदान के शुरुआती दो घंटों में बिहार में 10.65 प्रतिशत, झारखंड में 15.00 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 12.07 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 14.22 प्रतिशत, पंजाब में 9.66 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 3.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 8.29 प्रतिशत तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 10.40 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…
Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…