Breaking News

लोकसभा चुनावः आठ केंद्रीय मंत्रियों समेत 1297 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभाओं के लिए गुरुवार को वोट डाले गए। पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्रियों समेत 1279 उम्मीदवार मैदान में थे। गुरुवार के जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह,  हंसराज अहीर, किरण रिजिजू और सत्यपाल सिंह, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, रालोद के अजीत सिंह और जयंत चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और लोजपा के चिराग पासवान शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सामप्ति पर चुनाव आयोग ने कहा कि शाम के 6 बजते ही वोटिंग खत्म हो गई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

आंध्र प्रदेश व उत्तराखंड की सभी सीटों पर मतदान

पहले चरण में जहां मतदान हुआ उनमें  आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटें, तेलंगाना की 17, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ एक, जम्मू-कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल प्रदेश की दो, मणिपुर और मेघायलय की 2-2 , नगालैंड और मिजोरम की एक-एक, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक, उत्तर प्रदेश की की आठ, उत्तराखंड की सभी पांच, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक तथा पश्चिम बंगाल की दो सीटें शामिल हैं।

लोकसभा में सर्वाधिक 80 सांसद भेजने वाले उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित आठ सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर ) के लिए वोट डाले गए। यहां सायं छह बजे तक  63.69 प्रतिशत वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।

बिहार के चार सीटों नवादा, गया, औरंगाबाद और जमुई पर कुल 53.06 फीसदी मतदान हुआ। गया में सबसे अधिक 56 प्रतिशत वोट पड़े। बिहार चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य के चार लोकसभा सीटों पर 2019 के चुनाव में 2014 के आम चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हुआ है। 2014 में इन चार सीटों पर मात्र 50.79 फीसदी मतदान हुआ था।  

त्रिपुरा में सर्वाधिक 82 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की धमकी की परवाह न करते हुए 54.49 प्रतिशत मतदाता वोट देने पहुंचे। छत्तसीगढ़ में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान और छिटपुट हिंसा के बावजूद 56 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति आस्था जताते हुए मतदान किया। त्रिपुरा में सर्वाधिक 82 फीसदी मतदान हुआ। सिक्किम में 69 जबकि असम में 68 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नगालैंड में और मणिपुर में 78-78 प्रतिशत मतदान हुआ। मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में 66-66 फीसद वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर गुरुवार को वोट डाले गए। राज्य में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ। तेलंगाना में 60 जबकि आंध्र प्रदेश में 55 प्रतिशत वोट पड़े। अंडमान-निकोबार में 70.67 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में दो लोकसभा सीटों के लिए 81 फीसदी वोट पड़े।

मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग ने कहा, “कुछ जगहों से झड़प की खबरें आई हैं। कुछ जगह ईवीएम मशीन के गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago