Breaking News

लोकसभा चुनावः कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की उम्मीदें खत्म

नई दिल्ली। कांग्रेस और  आम आदमी पार्टी (आप) के मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की रही-सही उम्मीदें शुक्रवार को खत्म हो गईं। कांग्रेस ने साफ कहा कि आप की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते भी कहा था कि हरियाणा और पंजाब में आप या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के लिए उसकी कोई बातचीत नहीं चल रही है।

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने पत्रकारों से कहा, “हम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी नीति है कि भाजपा को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किया जाए। दिल्ली में भी यह सुझाव आया कि आप के साथ गठबंधन किया जाए और हम (कांग्रेस) तैयार भी हैं।” चाको ने आगे कहा, “पार्टी की दिल्ली इकाई आप के साथ जाने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि राहुल गांधी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि मैं अपने नेताओं और आप के साथ बातचीत करूं। संजय सिंह उधर से बात कर रहे थे।”

आप को दिल्ली की चार सीटें देने को तैयार थी कांग्रेस

चाको ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और आप का कुल वोट 47 प्रतिशत था। हम चाहते थे कि आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर लड़े। इस पर सहमति भी बन गई थी लेकिन आप की तरफ से यह बात आई कि हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में भी गठबंधन के लिए बात हो। लेकिन, दिल्ली की स्थिति और दूसरे राज्यों की स्थिति अलग है। परसों (बुधवार को) आप की तरफ से बयान आया कि गठबंधन नहीं हो रहा है।

आप का रुख व्यावहारिक नहींः चाको

चाको ने कहा कि आप का रुख व्यावहारिक नहीं है। इसलिए हमने सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया है। उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टी दिल्ली में आप के साथ गठबंधन को लेकर अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते शनिवार को इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के दिल्ली के नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। राहुल गांधी के घर पर हुई इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पार्टी की राष्ट्रीय राजधानी इकाई के प्रभारी पीसी चाको और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago