पत्नी डिंपल के साथ LIFT में फंसे सीएम अखिलेश, पढ़ें-फिर हुआ क्या?

लखनऊ, 18 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिम्पल यादव के शुक्रवार को विधानभवन की लिफ्ट में फंस जाने से हड़कंप मच गया। यादव अपनी पत्नी, प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया और एक कमाण्डो के साथ विधानसभा में आयोजित बाल संसद में भाग लेने के बाद बाहर आ रहे थे कि तभी अचानक लिफ्ट फंस गई।

जेड प्लस सिक्योरिटी वाले अतिविशिष्ट व्यक्ति के लिफ्ट में फंस जाने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में कटर और रॉड मंगा लिए गए। लिफ्ट के दरवाजों को किसी तरह खोलकर अन्दर फंसे लिफ्टमैन समेत पांच लोगों को बाहर निकाला गया। इस बीच लगे 24 मिनट सभी पर भारी गुजरे। सबकी सांसें अटकी रहीं और मुख्यमंत्री तथा अन्य लोगों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद ही लोगों ने चैन की सांस ली। इस स्थिति से गुजरने के बाद राहत की सांस मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ली।

स्क्रू ड्राइवर और लोहे की रॉड से खुला डोर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिफ्ट के फंसे हुए दरवाजे को स्क्रू ड्राइवर और लोहे की रॉड की मदद से खोला गया। मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार ने श्री यादव तथा अन्य नेताओं को लिफ्ट से बाहर निकालने में मदद की।

तीन अधिकारी हुए सस्पेंड

उन्होंने कहा कि विधानभवन के भूतल पर लिफ्ट से बाहर निकलते समय यादव और उनकी पत्नी मुस्करा रहे थे। इस खामी के मद्देनजर एक अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से सस्पेन्ड कर दिया गया है। इसके साथ ही लिफ्ट निर्माता कम्पनी थाइसन क्रुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।

एडीजी ने मामले को बताया गंभीर
इस बीच, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने कहा कि मामला काफी गंभीर है। इसकी जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने कहा कि इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक नहीं कहा जा सकता लेकिन यह सही है कि तकनीकी खामियों से सभी परेशान हुए। जिम्मेदार लोगों को दण्डित किया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago