जम्मू। पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर एक ट्रक में हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। कठुआ की लखनपुर सीमा पर जांच के दौरान हथियारों की इस खेप को पकड़ा गया। ऐसा बताया जा रहा है कि यह हथियार पंजाब से श्रीनगर ले जाए जा रहे थे। ट्रक में किराने के सामान की आड़ में हथियारों को जम्मू-कश्मीर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच एके-47 रायफल और 4.5 लाख रुपये बरामद हुए हैं। जिस ट्रक में हथियार मिले हैं उस पर श्रीनगर का नंबर लिखा है।
शुरुआती जानकारी में पता चला है यह ट्रक पंजाब के अमृतसर से श्रीनगर के लिए चला था।
कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का खुलासा किया था। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक लश्कर ने सेना के कैंपों पर हमले की साजिश रची है। खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर के चार आतंकवादी भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं। लश्कर के निशाने पर सेना के कैंप और मिलिट्री स्टेशन हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सेना के बारी ब्रह्ना, सुंजवान और कालू चक कैंप पर हमला कर सकते हैं। ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि हमला करने के लिए आतंकियों की शोपियां से जम्मू में घुसने की योजना है।