श्रीनगर। हंदवाड़ा में 48 घंटों के अंदर कमांडिंग ऑफीसर समेत 8 जवानों की शहादत से तिलमिलाए सुरक्षा बलों ने कश्मीर के किश्तवाड़, पुलवामा और कुपवाड़ा में आतंकवादियों के सफाये के लिए बड़ा अभियान छेड़ दिया है। कश्मीर के कम से कम दो स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलवामा में जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू ढेर कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ। मंगलवार रात 11 बजे ऑपरेशन शुरू किया गया और रात 12.15 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। इस जगह पर करीब 14-15 घर हैं जहां से नागरिकों को पहले सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। समाचार लिखे जाने तक  मुठभेड़ जारी थी। इससे पहले एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

रियाज नायकू के सिर पर भारतीय सेना ने 12 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसने घाटी में लंबे समय से दहशत फैला रखी थी। सब्जार बट की मौत के बाद उसको हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था। बुरहान वानी के बाद वह घाटी में आतंक का नया पोस्टर बॉय बन गया था। रियाज बुरहान वानी के कोर ग्रुप का सदस्य था और बुरहान के मारे जाने के बाद उसे ही टॉप कमांडर बनाए जाने की चर्चा थी। पिछले साल उसने धमकी भरा ऑडियो जारी किया था जिसमें घाटी में जेल स्टाफ पर हमले की धमकी दी गई  थी।

error: Content is protected !!