शाहजहांपुर: जलालाबाद-फर्रुखाबाद रोड पर गुनारा गांव के सामने स्वामी असंगदेव विद्यापीठ के प्रधानाचार्य महेश सैनी के घर गुरुवार देर रात छत के रास्ते डकैतों ने धावा बोल दिया। असलहों के बल पर महेश व उनके परिजनों को बंधक बना लिया। विरोध करने पर परिवार को जमकर मारा पीटा। घर से सवा लाख रुपये की नकदी, जेवर व अन्य सामान लूट लिया। घर के बाहरी हिस्से में स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का ताला खोलकर छह एलईडी भी लूट ली। सवा घंटे तक डकैत तांडव मचाते रहे, लेकिन 200 मीटर दूर हाईवे पर तैनात पुलिस पिकेट को भनक तक नहीं लगी। तड़के चार बजे दुकान स्वामी की सूचना पर पुलिस पहुंची। एएसपी अपर्णा गौतम फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचीं।
स्टेट हाईवे पर गुनारा गांव के सामने सड़क किनारे स्वामी असंगदेव विद्यापीठ के प्रधानाचार्य महेश सैनी का घर है। रात किसी समय असलाहधारी बदमाश पड़ोस में स्थित निर्माणाधीन मकान की दीवार से महेश के घर की छत पर चढ़ आए। रात लगभग दो बजे महेश छत पर बने शौचालय जाने के लिए जैसे ही जीने का दरवाजा खोलकर पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके सिर पर तमंचे की बट मार दी, महेश जब तक संभल पाते तीन बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। एक ने मुंह में तमंचे की नाल डालते हुए शोर मचाने पर गोली मारने की चेतावनी दी। उन लोगों ने महेश को जमकर पीटा और रस्सी से हाथ बांध दिए। इस बीच शोर सुनकर महेश की पत्नी मोनी छत की ओर बढ़ीं तो एक बदमाश ने उन्हें जीने में पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद दोनों को नीचे लेकर आये जहां मोनी के हाथ चादर से बांध दिये। महेश के तीनों बच्चे महिमा, वैष्णवी और शिव भी उठ गए। उन लोगों ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने महेश के गोली मार देने की धमकी देते हुए चुप करा दिया।
इसके बाद नकदी व जेवर के बारे में पूछने लगे। न बताने पर महेश व मोनी को फिर से पीटा। करीब सवा घंटे तक बदमाशों ने वहां रहकर अलमारी में रखी सवा लाख रुपये की नकदी, अलमारी में रखी सोने की चेन, लॉकेट, अंगूठी, बच्चों की चांदी की पायलें, करधनी लूट लीं। मोनी की पायलें, गले से सोने का मंगलसूत्र, पैंडल व अंगूठी भी उतरवा लीं। इसके बाद महेश से उनके घर के बाहर स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की चाबी मांगी। महेश ने इन्कार किया तो उनको फिर से पीटा। उसके बाद दुकान से छह एलसीडी लूटकर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह महेश व मोनी बंधनमुक्त हुए। महेश ने मुहल्ला नौसारा निवासी दुकान स्वामी विशाल गुप्ता को सूचना दी। विशाल ने पहुंचकर डायल 100 को सूचना दी। उसके बाद कोतवाली पुलिस भी पहुंची।
दो सौ मीटर दूर खड़ी पुलिस पिकेट को नहीं लगी भनक
जिस जगह पर महेश का घर है वहां से दो सौ मीटर की दूरी पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए इन दिनों पुलिस पिकेट तैनात है। लूटपाट की घटना की पुलिस र्किमयों को भनक तक नहीं लग सकी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…