Breaking News

मेनका गांधी का फिर “फायर ब्रांड” अंदाज, कहा- जितना वोट, वहां का उतना विकास

सुलतानपुर। केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी रविवार को फिर “फायर ब्रांड” अंदाज में नजर आईं। सुलतानपुर में ही दो दिन पहले दिए गए अपने विवादित भाषण पर चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस से बेपरवाह नजर आ रहीं भाजपा नेता ने एक बार फिर वोट को लेकर मतदाताओं पर कड़े तेवर दिखाए। साफ कहा, “जितना वोट, वहां का उतना विकास।”

मेनका इसौली के रसूलपुर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैंने एक अलग मापदंड बनाया है। जिस गांव से जितना वोट मिलता है, उसी अनुसार उसको विकास के लिए ए, बी, सी व डी केटेगरी में रखा जाता है। जिस गांव से 80 प्रतिशत वोट मिलता है उसे ए केटेगरी में, जहां से 60  प्रतिशत वोट मिलता है उसको बी केटेगरी में, जहां से 50 प्रतिशत वोट मिलता है उसे सी केटेगरी में जबकि जिस क्षेत्र में 50 प्रतिशत से कम वोट मिलता है या मैं हारती हूं उसको डी केटेगरी में रखती हूं। जब मैं विकास शुरू करती हूं तो वह भी इसी क्रम में होता है। ए केटेगरी वाले क्षेत्र या गांव का विकास सबसे पहले होता है। वहां काम खत्म होने के बाद बी वाले का नंबर आता है और फिर सी केटेगरी का और अंत में डी का। आप समझ गए कि नहीं। ये आप पर है कि आप ए,बी या सी करें लेकिन मैं चाहती हूं डी कोई न करे। बल्कि मैं तो कहूंगी कि सभी लोग ए सूची में अपना नाम दर्ज करा लें।”

मेनका गांधी ने कार्यकर्ताओं व लोगों से बड़ी जीत दिलाने का आह्वान किया और कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना उन्हें आता है। इसी कारण पीलीभीत ने सात बार उन पर भरोसा जताया।

दो दिन पहले भी उगली थी आग

दो दिन पहले ही मेनका गांधी का मुसलमानों को वोट के लिए धमकाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर मैं मुसलमानों के समर्थन के बिना जीतती हूं और उसके बाद वे मेरे पास किसी काम को लेकर आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं जीत रही हूं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो अच्छा नहीं लगेगा। अगर इस बार भी मैं चुनाव जीत जाऊंगी तो आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। चुनाव के बाद मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे सौ वोट या दो सौ वोट ही दिए गए तो जब आप काम के लिए मेरे पास आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं कोई गांधी की छठी औलाद नहीं हूं।“

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago