सुलतानपुर। केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी रविवार को फिर “फायर ब्रांड” अंदाज में नजर आईं। सुलतानपुर में ही दो दिन पहले दिए गए अपने विवादित भाषण पर चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस से बेपरवाह नजर आ रहीं भाजपा नेता ने एक बार फिर वोट को लेकर मतदाताओं पर कड़े तेवर दिखाए। साफ कहा, “जितना वोट, वहां का उतना विकास।”
मेनका इसौली के रसूलपुर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैंने एक अलग मापदंड बनाया है। जिस गांव से जितना वोट मिलता है, उसी अनुसार उसको विकास के लिए ए, बी, सी व डी केटेगरी में रखा जाता है। जिस गांव से 80 प्रतिशत वोट मिलता है उसे ए केटेगरी में, जहां से 60 प्रतिशत वोट मिलता है उसको बी केटेगरी में, जहां से 50 प्रतिशत वोट मिलता है उसे सी केटेगरी में जबकि जिस क्षेत्र में 50 प्रतिशत से कम वोट मिलता है या मैं हारती हूं उसको डी केटेगरी में रखती हूं। जब मैं विकास शुरू करती हूं तो वह भी इसी क्रम में होता है। ए केटेगरी वाले क्षेत्र या गांव का विकास सबसे पहले होता है। वहां काम खत्म होने के बाद बी वाले का नंबर आता है और फिर सी केटेगरी का और अंत में डी का। आप समझ गए कि नहीं। ये आप पर है कि आप ए,बी या सी करें लेकिन मैं चाहती हूं डी कोई न करे। बल्कि मैं तो कहूंगी कि सभी लोग ए सूची में अपना नाम दर्ज करा लें।”
मेनका गांधी ने कार्यकर्ताओं व लोगों से बड़ी जीत दिलाने का आह्वान किया और कहा कि कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना उन्हें आता है। इसी कारण पीलीभीत ने सात बार उन पर भरोसा जताया।
दो दिन पहले ही मेनका गांधी का मुसलमानों को वोट के लिए धमकाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर मैं मुसलमानों के समर्थन के बिना जीतती हूं और उसके बाद वे मेरे पास किसी काम को लेकर आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं जीत रही हूं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो अच्छा नहीं लगेगा। अगर इस बार भी मैं चुनाव जीत जाऊंगी तो आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। चुनाव के बाद मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे सौ वोट या दो सौ वोट ही दिए गए तो जब आप काम के लिए मेरे पास आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं कोई गांधी की छठी औलाद नहीं हूं।“
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…