Breaking News

मेनका गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, विवादित बयान पर तीन दिन में देना होगा जवाब

लखनऊ। मुसलमानों को लेकर दिए गए एक विवादित बयान ने केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को सुल्तानपुर में दिए गए इस भाषण को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने भी आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

सुल्तानपुर में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मेनका ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र तूराबखानी में एक चुनावी सभा में यह बयान दिया था, “अगर मैं मुसलमानों के समर्थन के बिना जीतती हूं और उसके बाद वे मेरे पास किसी काम को लेकर आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं जीत रही हूं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो अच्छा नहीं लगेगा। अगर इस बार भी मैं चुनाव जीत जाऊंगी तो आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। चुनाव के बाद मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे सौ वोट या दो सौ वोट ही दिए गए तो जब आप काम के लिए मेरे पास आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं कोई गांधी की छठी औलाद नहीं हूं।“

उन्होंने कहा कि आखिर नौकरी भी तो एक प्रकार की सौदेबाजी ही होती है, बात सही है या नहीं। …पीलीभीत के एक भी बंदे को फोन कर पूछो कि मेनका गांधी कैसे थी वहां। अगर आपको लगे कि कहीं भी हमसे कोई गुस्ताखी हुई तो हमको वोट मत देना। …हम खुले हाथ और दिल के साथ आये हैं कि आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी। यह इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी।

मेनका के इस बयान ने राजनीतिक भूचाल-सा ला दिया। विपक्षी नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की तो भाजपा समर्थक माने जाने वाले कई पत्रकार भी इस बयान से सहमत नहीं दिखे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मेनका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश चुनाव कार्यालय के नोटिस पर मेनका को तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। चुनाव आयोग ने मेनका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विवाद और चुनाव आयोग के जवाब तलब के बीच मंत्री मेनका गांधी ने सफाई दी है, “पहले मेरा पूरा भाषण सुन लिया जाए तो स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाएगी। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है, बल्कि मैं अपने सभी भाषणों में कहती रही हूं कि हिंदू-मुस्लिम मेरे लिए एक समान हैं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।”

मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जबकि उनके पुत्र वरुण गांधी उनकी सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago