संभल में दो संप्रदायों के बीच तनाव, घर छोड़कर कुछ लोगों ने रिश्तेदारी में ली शरण

सम्भल।UP के सम्भल जिले के नन्दरौली गांव में एक वर्ग के युवक द्वारा दूसरे समुदाय की विवाहिता को अपने साथ ले जाने के बाद उत्पन्न तनाव के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के अनेक परिवार अपना घर छोड़कर चले गये हैं। नन्दरौली गांव में अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले युवक और एक विवाहिता के बीच प्रेम और महिला को अपने साथ ले जाने के मामले ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया था।
बीती 10 मई को पुलिस की मौजूदगी में वर्ग विशेष के लोगों के घरों में तोड़फोड़ के बाद गांव में डर और आशंका का माहौल देखकर अल्पसंख्यक समुदाय के 10-15 परिवार पलायन कर गये हैं।पुलिस अधीक्षक रवि सिंह छवि भी मानते हैं कि लोग डर की वजह से अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के घर चले गये हैं, लेकिन वह इसे पलायन की श्रेणी में नहीं रखते।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा ‘‘लोगों ने पलायन नहीं किया है। वो अगल-बगल की रिश्तेदारी में चले गए है। माहौल थोड़ा सही हो जाएगा तो आ जाएंगे।लोग डर के मारे चले गए हैं, लेकिन पलायन नहीं हुआ है।

पलायन का मतलब दूसरा होता है।कोई अपना सब-कुछ बेचकर चला जाए, उसे पलायन कहा जाता है।’ इस बीच, नन्दरौली गांव निवासी सगीर अहमद ने बताया कि गांव में एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा पिछली 10 मई को जिस तरह की तोड़फोड़ की गयी, उसकी दहशत के चलते अल्पसंख्यक वर्ग के 10-15 परिवार अपने घर में ताला लगाकर और घर का सामान ले कर चले गए हैं।उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस के सामने घरों में तोड़फोड़ किये जाने के साथ-साथ सामान में आग लगायी गयी, उससे हम खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, इसके चलते हम घर का सामान समेट कर किसी और ठिकाने पर जा रहे हैं।

इस बीच, प्रशासन ने नन्दरौली गांव में गत 10 मई की रात को एक वर्ग के लोगों के घरों में तोड़फोड़ के दौरान तमाशबीन बने चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि नन्दरौली मामले मे 10 मई की रात को पुलिस की मौजूदगी में एक वर्ग के घरों में तोड़फोड़ तथा आगजनी के दौरान गाँव में तैनात हेड कांस्टेबल मलखान सिंह तथा अशोक कुमार, कांस्टेबल सहदेव सिंह और अमर पाल सिंह को निलम्बित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान ड्यूटी पर तैनात 23वीं वाहिनी पीएसी के जवानों पर कार्रवाई के लिए सम्बन्धित कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। इस मामले मे एक पक्ष के सात लोगों तथा विवाहिता को अपने साथ ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एजेंसी
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago