ोममग्ालूरामपुर। दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर रविवार प्रातः हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के बीच कई वाहन आपस में टकराते चले गए।

 दरअसल, कोहरे के चलते एक कैंटर वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। इसी बीच पीछे से आ रही कार भी उसमें घुस गई। हादसे के बाद एक कार में आग लग गई। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!