मारुति सुजुकी इंडिया अपने हल्के कामर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की 5,900 यूनिट वापस मंगा रही है। इनके खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा।

नई दिल्ली। फ्यूल फिल्टरमें गड़बड़ी की तमाम शिकायतों के चलते वाहन बाजार में फजीहत झेल रही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने हल्केकामर्शियल व्हीकल सुपर कैरी (Super Carry) की 5,900 यूनिट को वापस मंगाने की घोषणा की है। शेयरबाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह 26 अप्रैल 2018 से एक अगस्त के 2018 बीच बने 5900 सुपर कैरी वाहनों के फ्यूल फिल्टर मेंसंभावित खराबी की जांच करेगी।

 निशुल्क बदला जाएगा खराब हिस्सा

कंपनी की तरफ से कहा गया कि उसके डीलर बुधवार से इन वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर देंगे। वाहनों की जांच कर खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा। इससे पहले भी कंपनी ने अक्टूबर में फ्यूल पंप में खराबी को ठीक करने के लिये 640 सुपर कैरी वाहन वापस मंगाए थे।

error: Content is protected !!