पुणे। लावासा रोड के उरवडे गांव में स्थित सैनेटाइजर बनाने की फैक्ट्री एसवीएस एक्वा टेक्नॉलॉजीस (SVS Aqua Technologies) में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड में कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई है। आग में महिलाओं समेत 15-20 मजदूर के फंसने की बात सामने आ रही है। समाचार लिखे जाने तक बचाव एवं राहत कार्य जारी था। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद थीं। यह हादसा सायं करीब 5 बजे हुआ। फैक्ट्री के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन से दीवार तोड़ी गई है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।