कटरा। (Mata Vaishno Devi Yatra) केंद्र सरकार द्वारा 6 जून से देशभर में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दिए जाने के बाद मां वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) खोलने की तैयारी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) जून के दूसरे सप्ताह में यात्रा शुरू करेगा।

मंदिर में रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। मंदिर के गेट नंबर 1 से 3 तक निशान लगा दिए गए हैं। कटरा हेलीपैड के साथ ही सांझी छत हेलीपैड पर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के अनुसार दो गज की दूरी पर निशान लगा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआती कुछ दिनों तक केवल स्थानीय श्रद्धालुओं को ही मंदिर के अंदर जाने की इजाजत होगी। यात्रा के मद्देनजर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने सभी कर्मचारियों की तैनाती एक बार फिर शुरू कर दी है। 

स्थानीय श्रद्धालुओं को भी मिलेंगी ये सुविधाएं

माता वैष्णो देवी यात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, वैष्णो देवी भवन और भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार और बैटरी कार सेवा प्रमुख है।

error: Content is protected !!