मायावती पर बरसे नसीमुद्दीन-लगाया मुसलमानों को गाली देने का आरोप, कहा- सभी जातियों के लिए कहे अपशब्द

लखनऊ। बसपा से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो पर जमकर हमला किया। मायावती पर मुसलमानों को गाली देने का आरोप लगाया। कहा कि मायावती ने दाढ़ी वाले मुसलमानों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नसीमुद्दीन ने यह भी कहा कि मायावती ने सभी जातियों के लिए अपशब्दों प्रयोग किया।

नसीमुद्दीन ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर मायावती पर मुस्लिमों को गद्दार कहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती जी ने मुझे बुलाकर पूछा कि मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिया? उन्होंने (मायावती ने) कहा गद्दार हैं। सिद्दकी ने अपने और अपने बेटे के ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया।

और क्या-क्या कहा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में-

माया से मिलने जाने वालों की तलाशी ली जाती है। वह यानि मायावती नहीं चाहती कि कोई और मुख्यमंत्री बने। कहा कि बसपा को मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा और आनंद कुमार खत्म कर रहे हैं।
आरोप लगाया कि मायावती ने मुझसे 50 करोड़ मांगे, मायावती ने मुझे अपनी प्रॉपर्टी बेचने को कहा। मायावती ने कांशीराम को भी नीचा दिखाने की कोशिश की। बीएसपी की बर्बादी के पीछे सतीश एंड कंपनी का हाथ।

उन्होंने व्यथित होते हुए कहा पार्टी के लिए मैंने मेरी मरी हुई बेटी का मुंह नहीं देखा। कहा कि मायावती को जेल का डर दिखाते हैं सतीश मिश्रा।

इससे पहले बसपा मुखिया मायावती का दाहिना हाथ कहे जाने वाले पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ‘भ्रष्टाचार’ और ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में संलिप्तता के आरोप में बुधवार (10 मई) को पार्टी से निकाल दिया गया। बसपा महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्र ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नसीमुद्दीन ने चुनाव के दौरान लोगों से धन लिया। पार्टी की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे और इन आरोपों पर पक्ष जानने के लिये बार-बार बुलाने पर भी नहीं आये। उन्होंने कहा कि बसपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है, लिहाजा नसीमुद्दीन और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

मालूम हो कि बसपा की पिछली सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री रहे नसीमुद्दीन मुख्यमंत्री मायावती का दायां हाथ माने जाते थे। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार के भी बेहद गम्भीर आरोप लगे थे। नसीमुद्दीन विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago