Breaking News

मायावती की मुश्किलें बढ़ीं, सात चीनी मिलों के विनिवेश में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2010-11 में बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यकाल के दौरान हुई कथित अनियमितताओं के एक मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला उत्तर प्रदेश की सरकारी स्वामित्व वाली 7 चीनी मिलों के विनिवेश का है जिसमें सरकारी खजाने को 1179 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इन चीनी मिलों को खरीदने के दौरान जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा हरदोई, बरेली, देवरिया, बाराबंकी की बंद पड़ी चीनी मिलें औने-पौने दामों में बेच दी गईं। बहरहाल, इस मामले ने मायावती की मुश्किलें बढ़ा दी हैं जो पहले ही कई मामलों में घिरी हुई हैं।

आरोप लगाया गया था कि मायावती सरकार ने 21 मिलों को जिनमें से 10 चल रही थीं, बाजार भाव से बेहद कम दर पर बेच दिया। सारा घोटाला सम्पत्तियो के मूल्यांकन के दौरान किया गया। इस तरह कुल 35 सरकारी चीनी मिलों को बसपा सरकार ने अपने चहेते ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए गैरपारदर्शी ढंग से बेचा जिससे सरकारी राजस्व को लगभग 25 हजार करोड़ की क्षति पहुंची। तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती पर मिलों को बाजार दर से कम कीमत पर बेचने का आरोप है। आरोपों का घेरा बढ़ा तो योगी आदित्यनाथ सरकार ने 21 सरकारी चीनी मिलों को बेचे जाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी दी।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में चीनी मिलों के मूल्यांकन में हेराफेरी और मनमाने ढंग से मूल्यांकित मूल्य में कमी करने, मूल्यांकन में सर्किल रेट के आधार पर आकलन न करने, गैरपारदर्शी तरीके से नीलामी और टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को हजारों करोड़ रुपये की हानि पहुंचाने की पुष्टि हई है।

कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बसपा सरकार ने जिन 35 चीनी मिलों को औने-पौने दामों में बेचकर सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये की क्षति पहुंचाई, उनकी मूल्यांकन प्रक्रिया अत्यंत त्रुटिपूर्ण थी। यह सारा खेल मायावती सरकार के चहेते ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए खेला गया। यहां तक कि फायदे में चल रही तीन चीनी मिलों बिजनौर, बुलंदशहर एवं चांदपुर को भी बेच दिया गया। जरवल रोड, सहारनपुर एवं सिसवां बाजार चीनी मिलों ने 2008-09 में जबकि खड्डा चीनी मिल ने वर्ष 2009-10 में लाभ अर्जित किया था, इसके बावजबद इन्हें भी बेच दिया गया।

कैग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों की बिक्री में विनिवेश नीति का उल्लंघन किया। चीनी मिलों की भूमि के अलावा संयंत्र, मशीनरी व फैक्ट्री के भवनों, चीनी गोदामों के साथ रिहायशी आवासों और अन्य अचल संपत्तियों के मूल्यांकन में भारी धांधली की गई। मूल्यांकन में बिना कारण बताए भूमि के मूल्य और भवनों में 25 प्रतिशत की छूट दी गई। अकेले सर्किल रेट में की गई धांधली के कारण ही 600 करोड़ से अधिक की क्षति हुई।

कैग की रिपोर्ट में इस बात पर आश्चर्य जताया गया है कि अमरोहा की चीनी मिल जिसकी प्रतिदिन उत्पादन क्षमता 3000 टन है, वह वेब लिमिटेड को मात्र 17.10 करोड़ रुपये में बेच दी गई जबकि उस दौरान मिल परिसर को गोदामों में रखी चीनी और शीरे का मूल्य ही 13.64 करोड़ रुपये था। इस मिल की 30.4 एकड़ जमीन व चल-अचल सम्पत्ति का निर्धारण केवल 4.07 करोड़ रुपये किया गया। तत्कालीन सर्किल रेट के अनुसार कुल 76 एकड़ में फैली इस मिल की केवल जमीन का दाम ही 250 करोड़ रुपये होता है। इसी तरह 84 एकड़ क्षेत्रफल वाली बिजनौर की चीनी मिल को मात्र 101 करोड़ रुपये में बेच दिया गया जबकि चीनी मिल के अंदर रखे सामान की कीमत ही 71.38 करोड़ रुपए आंकी गई थी। ऐसा ही बड़ा घोटाला बहराइच के जरवल रोड स्थित चीनी मिल की बिक्री में हुआ। 94 एकड़ क्षेत्रफल में फैली है यह मिल मात्र 26.95 करोड़ रुपये में बेच दी गई जबकि उस दौरान मिल के अंदर रखी चीनी और शीरे का दाम ही करीब 32.05 करोड़ रुपये था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago