Breaking News

मायावती का तंज, कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ भी नजर डालें प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस के प्रति प्रायः बेहद सख्त रवैया रखते रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर उस पर तीखा हमला किया। राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत के बहाने उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ज्यादा सक्रिय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए सलाह दी कि वे कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ भी नजर डाल लें। मायावती ने इस मसले पर गुरुवार को सुबह-सुबह ही तीन ट्वीट किए।

बसपा प्रमुख ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस की बड़ी नेता उत्तर प्रदेश की तरह ही राजस्थान की पीडि़त माताओं से भी मिलतीं। मायावती ने कोटा कांड को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट में कोटा में करीब सौ बच्चों की मौत का उल्लेख किया है।  

दरअसल, उत्तर प्रदेश में लगभग खिसक चुके जनाधार से परेशान कांग्रेस अब इस सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य में अस्तित्व की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही। अपनी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में उसकी बढ़ती दिख रही सक्रियता अन्य विपक्षी दलों को रास नहीं आ रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के बाद अब मायावती के इन ट्वीट्स को इसी नजरिये से देखा जा रहा है।

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान मृत लोगों के परिवारीजनों से मिलने के साथ ही प्रियंका घायलों और गिरफ्तार लोगों के घरवालों से से लगातार मिल रही

मायावती ने ट्वीट कर कोटा में करीब 100-110 बच्चों की मौत का उल्लेख करते हुए इशारों ही इशारों में प्रियंका पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व खासकर महिला महासचिव की चुप्पी दुखद है। अच्छा होता कि वह उत्तर प्रदेश की तरह उन गरीब पीडि़त माताओं से भी जाकर मिलतीं  जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं। मायावती ने लिखा है, “कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माताओं का गोद उजडऩा अति-दुखद और दर्दनाक है। इसके बाद भी श्री (अशोक) गहलोत स्वयं और सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैरजिम्मेदार बने हुए हैं। यह अति निंदनीय है।”

अपनी इस “बमबारी” को आगे बढ़ाते हुए मायावती ने यह भी कहा है, “यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ”मांओं” से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में उत्तर प्रदेश पीडि़तों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।” 

गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में कम से कम 8 और शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महीने अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है। पिछले 23-24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि यहां 2018 में 1,005 शिशुओं की मौत हुई थी और 2019 में उससे कम मौतें हुई हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

3 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

6 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

7 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

9 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

1 day ago