Breaking News

कान्हा उपवन में तीन माह में मरे 125 गोवंश,कूड़े में दबा दिए शव : मेयर डॉ.उमेश गौतम

बरेली। पर्यावरण अभियंता की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने पर मंगलवार को मेयर डॉ.उमेश गौतम मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा उपवन में लगातार गोवंश के मरने और उनके शव बाकरगंज खड्ड में दबा देने के आरोप लगाए। यह भी बताया कि मरने वाले गोवंश का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं कराया जा रहा है।

मेयर ने बताया कि बेसहारा गोवंश को संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर तहसील में पशु आश्रय गृह बनाए हैं। नंदोसी में 60 बीघा भूमि पर 10 करोड़ की लागत से बने कान्हा उपवन व पशु आश्रय गृह में फिलहाल ढाई सौ गोवंश रखने की व्यवस्था है, लेकिन वहां साढ़े चार सौ से अधिक पशु रखे गए हैं। जगह कम होने व खाना पर्याप्त नहीं मिलने के कारण बीमारी फैलने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि फरवरी से लेकर मई तक करीब 125 गोवंश की मृत्यु हो चुकी है। नगर निगम ने इन पशुओं का पोस्टमार्टम नहीं कराया। उनका अंतिम संस्कार भी नहीं करवाया, जबकि सराय तलफी में गड्ढा खोदकर दफनाने व ऊपर से नमक डालने को कहा गया था। अधिकारी उनकी देखभाल के बजाए भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर उच्च स्तरीय जांच के बाद कार्रवाई किए जाने को कहा। उन्होंने मरने वाली गायों के प्रमाण पत्र भी सार्वजनिक किए।

कान्हा उपवन में क्षमता से ज्यादा पशु : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन ने कहा कि कान्हा उपवन का निरीक्षण किया था। वहां जितनी व्यवस्था हैं, उससे अधिक पशु रखे गए हैं। उनके लिए खाने-पीने और बैठने की व्यवस्था हो रही है। उपचार के लिए डॉक्टर हैं, जो उनकी देखभाल कर रही हैं। फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है। अगर आएगी तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की लड़ाई में उछला भ्रष्टाचार

मेयर और नगर आयुक्त में पट नहीं रही है, यह ज्यादातर को पता है। वजह को लेकर कयास लगते रहे हैं लेकिन अब आकर यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ गया है। महापौर मंगलवार को जब वह नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर बिगड़ रहे थे तो चिल्लाते हुए कह रहे थे कि कितना खाओगे। नगर आयुक्त से भी कहा था, अधिकारियों को भ्रष्टाचार का रास्ता न दें। जवाब में नगर आयुक्त ने भी कह दिया है, भ्रष्टाचार है तो साबित करें। महज कह देना उचित नहीं है।

वैसे नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप नया नहीं है। भ्रष्टाचार की गूंज बोर्ड व कार्यकारिणी की बैठकों से लेकर अफसरों तक पहुंचने वाली शिकायतों में भी सुनाई देती रही है। जब कभी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, तब भी वोट बिकने के आरोप उछले। निर्माण कार्यो में कमीशन भी बड़ा मुद्दा रहा है। पोर्टेबल शाप मामले में तो पार्षद इत्यादि पर मुकदमा भी हो चुका है। अब आकर मेयर भी यह कह बैठे कि अफसर भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। उनके इस आरोप पर रार शुरू हो गई है। इसमें पूर्व मेयर और सपा पार्षद दल के नेता भी कूद आए हैं। नगर आयुक्त ने जवाब में आरोप साबित करने की बात कही है।

यह है विवाद की असली वजह

विवाद की वजह सड़क पर घूमती गाय पकड़ने के बाद लगा शुल्क ही था। मेयर ने सिफारिश करते हुए वह शुल्क पंद्रह सौ रुपये कर दिया था। उस पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने गौर नहीं किया, तो मेयर उनके कार्यालय में पहुंच गए थे।

कितना लग सकता है जुर्माना

नगर निगम अधिनियम के तहत पांच हजार रुपये बड़े पशुओं और छोटे पशुओं पर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है।

नगर आयुक्त बोले- दूसरी बार सख्त कार्रवाई का प्रावधान

किससे कितना शमन शुल्क वसूला जाना चाहिए इसका अधिकार नगर आयुक्त के पास है। नगर निगम अधिनियम में यही लिखा है। रही बात भ्रष्टाचार की तो आरोप लगाने वाले यह साबित भी तो करें। शासन ने सड़कों पर घूमते जानवरों को पकड़कर गोशाला में रखने को कहा है। कुछ दिन पहले खुद भी सड़क पर खड़े होकर गोवंशीय पशु पकड़वाए थे। पकड़े पशु छोड़ने पर पहले जुर्माना दूसरी बार में सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। इसके लिए प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नामित किया है।

मैं जनता का प्रतिनिधि : मेयर

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि हमें जनता ने चुना है, मैं उनका प्रतिनिधि हूं। हमने गाय पकड़ने पर एक से दो हजार तक जुर्माना लगाने को रखा था। दोबारा पकड़ने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने को कहा था, लेकिन पहली बार में ही पांच हजार जुर्माना लिया जा रहा है। गांव के लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं। पशुओं को शिफ्ट करने में भी समय लगता है।

आरोप लागाना आसन, साबित करना मुश्किल

पूर्व मेयर डॉ. आइएस तोमर ने कहा कि किसी पर आरोप लगाया आसान है लेकिन उसे सिद्ध भी किया जाना चाहिए। जो भी आरोप लगा रहे हैं, उन्हें उसका प्रमाण देना चाहिए। नगर आयुक्त के कक्ष में जाकर आरोप लगाने का तरीका गलत है। अधिकारी को बुलाकर बात करनी चाहिए।

चुनाव से पहले हमारे मुद्दे को भ्रष्टाचार नहीं माना

सपा पार्षद दल नेता राजेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव से पहले हम यूनीपोल, पोर्टेबल शॉप, सफाई का बजट नाले-सड़क निर्माण में लगाने को लेकर चिल्लाते रहे, तब उसे भ्रष्टाचार नहीं माना गया। दो महीने में भ्रष्टाचार किन मुद्दों पर हुआ, यह पता लगना जरूरी है।

साभार जागरण

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago