Breaking News

मेडिकल कोर्स : निजी एवं अल्‍पसंख्‍यक संस्‍थानों में भी नीट के जरिए दाखिला, आदेश न मानने पर रद्द होगी मान्यता

सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा, “अब देश के हर निजी या अल्पसंख्यक कॉलेज को मेरिट के आधार पर ही दाखिला देना होगा। ऐसा नहीं करने वालों की मान्‍यता रद की जा सकती है।” 

नई दिल्ली। देश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला दिया है। बुधवार को दिए गए इस निर्णय में शीर्ष अदालत ने साफ कर दिया कि देश में संचालित सभी मेडिकल कोर्सों में दाखिला राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आधार पर ही होगा। यह आदेश निजी एवं गैर सहायता प्राप्‍त अल्पसंख्यक व्यावसायिक संस्‍थानों पर भी लागू होगा। यानी निजी एवं अल्पसंख्यक संगठनों द्वारा संचालित संस्‍थानों में भी एडमिशन के लिए अब नीट की परीक्षा पास करना जरूरी होगा। है। शीर्ष अदालत ने साफ-साफ कहा, “अब देश के हर निजी या अल्पसंख्यक कॉलेज को मेरिट के आधार पर ही दाखिला देना होगा। ऐसा नहीं करने वालों की मान्‍यता रद की जा सकती है।” 

शीर्ष अदालत ने दो टूक कहा कि NEET की वजह से अल्‍पसंख्‍यक संगठनों द्वारा संचालित संस्‍थानों को संविधान से मिले अधिकारों का हनन नहीं होता है। दरअसल, निजी गैर-सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्‍थानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके कहा था कि NEET धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के खिलाफ है। इस याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, विनीत सरन और एमआर शाह की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि NEET का उद्देश्य सिस्टम में होने वाली बुराई और कुप्रथा को खत्म करना है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निजी और अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिले के लिए NEET की परीक्षा अनिवार्य होगी। NEET को नहीं मानने वाले संस्तानों की मान्यता रद्द की जा सकती है। आदेश को स्‍पष्‍ट करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि NEET यह सुनिश्चित करने के लिए है कि शिक्षा का मानक बना रहे और  प्रबंधन के विशेष अधिकार की आड़ में कुप्रबंधन नहीं होने पाए। यह नहीं कहा जा सकता है कि NEET के जरिये अल्पसंख्यक समूहों द्वारा संचालित संस्‍थानों के अधिकार में दखलंदाजी हो रही है। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एमबीबीएस और बीडीएस समेत अन्‍य मेडिकल कोर्सों में दाखिले की प्रक्रियाओं में कई लूपहोल्‍स हैं जिन्‍हें खत्‍म करने की जरूरत है। NEET का मकसद मेडिकल कोर्सों में दाखिले की गुणवत्ता को बनाए रखना है। NEET के जरिए बेहतर विद्यार्थी चयनित होकर आएंगे। इससे किसी संस्था के दाखिला देने के अधिकार को नहीं छीना जा रहा है। NEET के जरिए केवल दाखिला देने कि एक प्रक्रिया दी जा रही

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago