Breaking News

योगी कैबिनेट की बैठक : मिलावट पाये जाने पर अब जुर्माना नहीं, सीधे रद्द होगा लाइसेंस

लखनऊ। खाद्य पदार्थों में मिलावट की बढ़ती शिकायतों के बीच बेहद सख्त कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार की मिलावट पाये जाने पर सीधे लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

मिलावट और एमआरपी से अधिक वसूलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट के मामले में अब तक पहले अपराध पर 40 हजार रुपये व दूसरे पर 50 हजार रुपये जुर्माना और उसके बाद लाइसेंस रद होता था। अब इस मामले में सीधे लाइसेंस रद्द कर दिय जाएगा। दोषी की सम्पत्ति जब्त करने के साथ ही उसके खिलाफ रासुका और गैंगेस्टर की भी कार्रवाई होगी। सरकार ने इसके साथ ही अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक मूल्य पर बिक्री पर लगाम लगाने का इंतजाम भी कर दिया है। एमआरपी से अधिक कीमत पर उत्पाद बेचने पर एब तक लगाए जाने वाले जुर्माने क्रमशः 10, 20 और 30 हजार को बढ़ाकर क्रमशः 75 हजार और डेढ़ लाख रुपये कर दिया गया है। इसके बाद लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।  अब केंद्र के मानक के अनुसार राज्य सरकार का लोगो भी तय होगा। इसका अनिधकृत इस्तेमाल दंडनीय अपराध होगा। इसके लिए दो साल तक की सजा और पांच हजार रुपये तक जुर्माना किया जाएगा।

आबकारी नीति में बदलाव

बैठक में आबकारी नीति में बदलाव का प्रस्ताव भी पास किया गया। इसमें पहले डिस्टलरी के पास तीन दिन तक होलसेल का इंडेंट नहीं देते थे तो 0.5 प्रतिशत ब्याज या इससे अधिक समय पर 5000 हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगता था। यदि तय मानक की सप्लाई की है तो अब इसे शिथिल किया जाएगा। अब रेस्टोरेंट 20, 30 लीटर और 50 लीटर बियर रख सकेंगे। पहले यह प्रवधान केवल 50 लीटर था। पहले गरंटी के लिए केवल बचत पत्र लिया जाता था, अब ई पेमेंट और एफडीआर भी लिया जाएगा।

नगर निगम सम्पति कर नियमावली में संशोधन

मंत्रिमंडल ने संपत्ति के वर्गीकरण में असमानता को दूर किया है। इसके तहत 120 वर्ग फीट की दुकानों चाय, अंडा, ब्रेड, पान, सब्जियों, दूध, दर्जी आदि से आवासीय दर का डेढ़ गुना टैक्स लिया जाएगा। अभी तक आवासीय का पांच गुना टैक्स लगता था।

निरीक्षक और दारोगा भर्ती में पदोन्नति के नियम बदले

सरकार ने पुलिस में निरीक्षक और दारोगा भर्ती में प्रमोशन के नियम बदल दिए है। अब तक चार विषय और प्रति विषय 100 नंबर की परीक्षा होती थी। पहले 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण होने के लिए अनिवार्य थे। अब एक विषय में उत्तीर्णांक 35 प्रतिशत कर दिया गया है, हालांकि चारों विषय मिलाकर 50 प्रतिशत अंक लाने ही होंगे। 

पदोन्नति के संदर्भ में सेवा नियमावली में बदलाव

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक पदपर पदोन्नति के संदर्भ में सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है। अब तक नियम न होने के चलते पड़ खाली पड़े थे जो अब भरे जा सकेंगे। 

लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम बेच सकेंगे बांड

लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम अब बांड बेच सकेंगे। नगर निगम लखनऊ और गाजियाबाद के लिए म्युनिसिपल बांड और अवस्थापना विकास निधि के लिए क्रेडिट रेटिंग को मंजूरी दी गई। प्रदेश में पहली बार मार्केट से पैसा लिया जाएगा। लखनऊ के लिए 200 और गाजियाबाद के लिए 150 करोड़ रुपये मार्केट से उठाए जाएंगे। इस पर 9.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। केंद्र इसके लिए हर 100 करोड़ पर 13 करोड़ रुपये सब्सिडी देगा। इसमें सेबी के मानकों का पालन किया जाएगा।

डिफेंस कॉरिडोर

कैबिनेट ने अलीगढ़ में कृषि विभाग की 43.48 हेक्टयर जमीन के नि:शुल्क ट्रांसफर को भी मंजूरी दी है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago