नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान के “पालतू आतंकवादी” जम्मू-कश्मीर में बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी कोशिश में उन्होंने शनिवार को डोडा के बटोत इलाके में सेना के काफिले पर हमला किया। यहां पहुंचे समाचार के अनुसार घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि सेना के जवानों की सतर्कता के चलते काफिले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दुस्साहसिक घटना के बाद से सुरक्षाबल घाटी में तीन आतंकवादियों की तलाश में जुट गए हैं। कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित चारों जिलों समेत पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ”आज शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे दो संदिग्धों ने एक वाहन को बटोटे में राजमार्ग पर रोकने की कोशिश की। चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को रोका नहीं और तुरंत ही नजदीकी सेना की चौकी को इसकी जानकारी दी।” उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई दल ने मिली जानकारी पर तुरंत कदम उठाया।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और उसके बाद सुरक्षा बलों के त्वरित कार्रवाई दल पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि सेना के अतिरिक्त जवानों और पुलिस कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि आंतकवादियों के भागने की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके।
Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…
Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…
Bareillylive : आज हर क्षेत्र में टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र…
Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…
Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…
Bareillylive : एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का आज…