सहारनपुर। सहारनपुर में रेत खनन के अवैध पट्टे आवंटित किए जाने के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को सहारनपुर, देहरादून और लखनऊ समेत करीब 11 जगहों पर छापेमारी की। सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके बाद ये छापेमारी हो रही है। जांच एजेंसी की टीमें आरोपितों व अन्य के ठिकानों पर तलाशी लेकर दस्तावेजों को खंगाल रही हैं।
सहारनपुर में सुबह करीब नौ बजे पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी इकबाल के मिर्जापुर स्थित आवास पर सीबीआई ने छापा मारा। यहां से अधिकारी इकबाल के एक बेटे को साथ लेकर गांव में ही स्थित दूसरे मकान पर पहुंचे। अधिकारियों की एक टीम ने इकबाल के मुंशी नसीम के आवास पर भी जांच-पड़ताल की। समाचार ररलिखे जाने तक तीनों टीमें जांच कर रही थीं।
सीबीआई करीब दो वर्षों से खनन घोटाले की परतें खंगाल रही है। सीबीआई ने पूर्व में हाईकोर्ट के आदेश पर हमीरपुर, शामली, फतेहपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर व अन्य जिलों में वर्ष 2012 से 2016 के बीच हुए खनन में धांधली की शिकायतों पर मार्च 2017 में सात प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थीं। आरोप था कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रतिबंध के बावजूद हमीरपुर समेत कई स्थानों पर धड़ल्ले से खनन कराया गया। सीबीआइ दिल्ली की टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद हमीरपुर में हुई धांधली के मामले में आरोपित तत्कालीन जिलाधिकारी हमीरपुर बी.चंद्रकला व अन्य के खिलाफमुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआईर् ने सहारनपुर, फतेहपुर और देवरिया समेत चार जिलों में अवैध खनन के मामलों में अलग-अलग मामले दर्ज किये थे।
सूत्रों का कहना है कि जांच में सामने आया कि हमीरपुर व अन्य जिलों में तत्कालीन जिलाधिकारियों व अन्य अफसरों ने खनन के पट्टे नियमों की अनदेखी कर जारी किये। बिना ई-टेंडर के पट्टे दिये गए और पुराने पट्टों की मियाद भी बढ़ाई गई। सीबीआइ को इस मामले में सपा सरकार के तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले हैं जिनकी छानबीन चल रही है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
मुखौटा कंपनियां बनाकर चीनी मिलें खरीदने के मामले में सीबीआई ने मिर्जापुर स्थित बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मो. इकबाल, उनकी एक कंपनी के निदेशक सौरभ मुकुंद और मुनीम नसीम के मकान पर छापा मारा था। उस दौरान सीबीआई की टीम ने आठ घंटे तक सौरभ मुकुंद एवं नसीम के आवासों पर छानबीन की थी। अभिलेख खंगाले और कई अभिलेख कब्जे में लिए थे। लखनऊ से सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस लाइन पहुंची थी। वहां से पुलिस को साथ लेकर गोपनीय ढंग से शहर के साउथ सिटी स्थित सौरभ मुकुंद के आवास पर छापा मारा था जबकि एक टीम मिर्जापुर स्थित पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के घर पहुंची थी। वहां पर हाजी इकबाल का मुनीम नसीम ही मिला था। उसके घर से बैंक एवं संपत्ति संबंधी दस्तावेज मिले थे।